शिमला: हिमाचल प्रदेश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर साल राज्य स्तरीय समारोह के साथ ही जिला स्तरीय समारोह भी आयोजित किए जाते हैं. इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई है. प्रदेश सरकार ने जिला स्तरीय कार्यक्रमों में शामिल होने वाले मुख्य अतिथियों के नाम फाइनल कर दिए हैं. प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
जिला कार्यक्रमों में मुख्य अतिथियों की लिस्ट: हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मंडी जिले में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे. इसके अलावा जिला कांगड़ा के धर्मशाला में उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, जिला सोलन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल, जिला चंबा में कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार और जिला हमीरपुर में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे.
प्रवक्ता ने बताया कि जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी, जिला ऊना में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, जिला शिमला में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, जिला सिरमौर के नाहन में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह, जिला बिलासपुर में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली और जिला लाहौल-स्पीति के केलांग में सीपीएस आशीष बुटेल जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे.