शिमला:राजधानी शिमला में एक बार फिर वीकेंड पर पर्यटकों का हुजूम लग गया है. केंद्र सरकार भी हिमाचल में पर्यटकों के जमावड़े को लेकर चिंता जता चुकी है. हिमाचल में घूमने आए पर्यटक आए दिन सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) व कोविड गाइडलाइन (Covid Guideline) की अवहेलना करते नजर आ रहे हैं.
शनिवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक शोघी से शिमला शहर में 3,126 वाहनों की एंट्री हुई. वहीं, शिमला शहर से सोलन की तरफ वापस 3,243 वाहन लौटे. इतनी गाड़ियां आने से शहर के अंदर जाम लगना लाजिमी है. हालांकि, यहां पर पुलिस कर्मियों ने ट्रैफिक का जिम्मा काफी बेहतरीन तरीके से संभाला है.
वहीं, शनिवार को शहर के कई जगहों में गाड़िया जरूर सड़कों पर रेंगती नजर आईं, लेकिन शिमला पुलिस ने समय रहते ही मोर्चा संभाल लिया और जाम से लोगों को ज्यादा दिक्कतें नहीं आने दी. आज अगर पर्यटकों की संख्या और ज्यादा बढ़ती है, तो निश्चित तौर पर गाड़ियों की संखया में भी बढ़ोतरी होगी. शहर में ट्रैफिक का जिम्मा तो पुलिस ने ठीक से संभाला लिया है, लेकिन पर्यटकों द्वारा अवैध पार्किंग जाम का कारण बन रही है.