शिमला: शांत कहे जाने वाले देवभूमि हिमाचल में भी अब बड़े शहरों की तरह महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ने लगा है, जबकि आईपीसी अपराधों में गिरावट आई है. यह खुलासा हिमाचल प्रदेश के डीजीपी एसआर मरडी ने गुरुवार को शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में किया. उन्होंने कहा कि रेप व महिला के प्रति अपराधों में पिछले साल की अपेक्षा बढ़ोतरी हुई है.
डीजीपी ने कहा कि 2018 में रेप के 345 मामले दर्ज हुए थे, जबकि 2019 में रेप के 358 मामले दर्ज हुए हैं. जिसमें 13 मामलों की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, महिलाओं के प्रति अपराध में 2018 में 183 मामले दर्ज हुए थे, जबकि 2019 में 229 मामले दर्ज हुए. जिसमें 46 मामलों की बढ़ोतरी हुई है. डीजीपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य पति पत्नी द्वारा दर्ज कराए जाने वाले मामलों में सीधे मामला दर्ज ना कर पहले दोनों को समझाने की कोशिश करना है, ताकि किसी का घर टूटने से बच जाए.