सोलन:हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को प्रदेश भर में 441 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को प्रदेश भर से 5742 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 441 लोग पॉजिटिव आए हैं. वहीं, बुधवार को 378 लोग रिकवर हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1926 हो चुकी है.
कांगड़ा में सबसे ज्यादा 114 मामले सामने आए:बुधवार को जिला बिलासपुर में 39, चंबा में 21, हमीरपुर में 83,कांगड़ा में 114, किन्नौर में 7, कुल्लू में 17, लाहौल स्पीति में 2, मंडी में 81,शिमला में 13, सिरमौर में 17, सोलन में 13,ऊना में 34 नए मामले सामने आए. जिले में अगर एक्टिव मामलों की बात करें तो बिलासपुर में 171,चंबा में 75, हमीरपुर में 293,कांगड़ा में 495, किन्नौर में 31, कुल्लू में 66,लाहौल स्पीति में 23,मंडी में 352,शिमला में 123,सिरमौर में 111, सोलन में 96 और ऊना में 90 मामले फिलहाल एक्टिव है.