शिमला: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से सबसे बड़ी खुशखबरी कर्मचारियों के लिए आई है. बजट के पिटारे से इनकम टैक्स में सबसे बड़ी छूट दी गई है. बजट में वेतनभोगियों को सबसे बड़ी राहत देते हुए, 7 लाख रुपये की आय पर कोई टैक्स ना लगाने का ऐलान किया है. इससे पहले 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगता था.
हिमाचल के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले- केंद्रीय वित्त मंत्री के ऐलान के बाद हिमाचल के 2 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है. हिमाचल में करीब पौने दो लाख सरकारी कर्मचारी हैं, इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों की संख्या मिलाकर प्रदेश में दो लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं. जिन्हें आयकर छूट का लाभ मिलेगा.
9 साल बाद हुआ बदलाव- गौरतलब है कि इनकम टैक्स स्लैब में आखिरी बदलाव साल 2014 में किया गया था. तब से इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं हुआ था. बीते 9 साल में महंगाई कई गुना बढ़ चुकी है और नौकरी पेशा लोग हर बार बजट से राहत की उम्मीद लगाए रहते थे, लेकिन 2014 के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ था. इस बार वित्त मंत्री ने वेतनभोगियों को बड़ी राहत दी है.