हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले आयकर विभाग की शिमला में बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त - कोठखाई में आयकर विभाग का छापा

आयकर विभाग ने आय से अधिक संपत्ति की आशंका के चलते एक साथ कोटखाई, खलटूनाला, संजौली, भट्ठाकुफर न्यू शिमला, सोलन में कई स्थानों के अलावा चंडीगढ़ में दबिश (Income Tax Raid In Shimla) दी.

Income Tax Raid In Shimla
चुनाव से पहले आयकर विभाग की शिमला में बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त

By

Published : Nov 5, 2022, 7:50 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) के मद्देनजर आयकर विभाग ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अवैध नकदी के उपयोग रोकने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने आय से अधिक संपत्ति की आशंका के चलते एक साथ कोटखाई, खलटूनाला, संजौली, भट्ठाकुफर न्यू शिमला, सोलन में कई स्थानों के अलावा चंडीगढ़ में दबिश (Income Tax Raid Kotkhai) दी. शिमला और परवाणू की आयकर विभाग की टीमों ने यह संयुक्त कार्रवाई की.

अवैध नकदी के उपयोग को रोकने के लिए, आयकर विभाग, शिमला और परवाणू की जांच शाखा ने मुख्य रूप से सोलन और शिमला जिले में स्थित ठेकेदारों में से एक पर दबिश (Income Tax Raid In Shimla) दी. जानकारी के अनुसार, छापेमारी की कार्रवाई शिमला और सोलन जिले में की गई है.

न्यू शिमला, नॉर्थ ओक संजौली, कथूनाला, सोलन, पंचकूला और चंडीगढ़ में स्थित इस समूह के सदस्यों के आवासीय घरों पर भी मारा गया. मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये की संपत्ति पाई गई है. इस संपत्ति को आयकर विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है. इसके अलावा शिमला, चंडीगढ़, पंचकूला और जीरखपुर में स्थित स्थानों पर अचल संपत्तियों में आभूषणों के अवैध संचय और अन्य निवेशों की इन्वेंट्री और पूछताछ की भी जांच की जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक जिस ठेकेदार के यहां आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है उसके शराब के ठेके, पेट्रोल पंप, क्रशर का भी कारोबार हैं. इसके अलावा वो आढ़त का भी काम काम करता है. टीम ने आरोपी कारोबारी से जुड़े सभी कैश हैंडलर के यहां भी छापेमारी की कार्रवाई की गई है. आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी खुफिया जानकारी मिलने पर की गई थी. इसके अलावा जांच के दौरान किसी को अंदर आने और बाहर जाने की अनुमति नहीं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details