शिमला: राजधानी के टुटीकंडी में रविवार को नगर निगम द्वारा फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन कार्यक्रम टल गया है. ब्रिज का उद्घाटन शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा किया जाना था, लेकिन मंत्री के समय पर नहीं पहुंचने के चलते कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. स्थानीय प्रशासन और नगर निगम के इस रवैए से स्थानीय लोगों में भारी रोष देखने को मिल रहा है.
बता दें कि टीसीपी मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दोपहर 12:30 बजे पुल का उद्घाटन करना था, लेकिन मंत्री समय पर नहीं पहुंचे. जिसके बाद मौके पर मौजूद जनता से यह कहा गया कि मंत्री का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. इस कार्यक्रम में काफी तादाद में लोग एकत्रित हुए थे और लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के अधिकारी भी काफी समय तक मंत्री का इंतजार करते रहे. वहीं, सुरेश भारद्वाज के न आने की सूचना के बाद वहां से सब सामान हटाया गया.