शिमला:हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ की 33 दिवसीय ऑनलाइन समावेशी योगासन कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने कहा कि योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी है. इसे जन-जन तक पहुंचा कर ही समाज की सेहत सुधारी जा सकती है.
योगासन खेल संघ के प्रदेश महासचिव विनोद योगाचार्य ने बताया कि यह ऑनलाइन कार्यशाला 20 मई से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून तक चलेगी. संस्था के फेसबुक पेज पर लाइव समावेशी योगासन कार्यशाला में दिव्यांग विद्यार्थी भी हिस्सा लेंगे. इसके आयोजन में स्वयंसेवी संस्था उमंग फाउंडेशन और न्यू शिमला के सेक्टर 4 की रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी भी सहयोगी हैं.
तनाव दूर करने में मददगार
कुलपति का कहना था कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में भी योग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और तनाव दूर करने में मददगार साबित हो रहा है. उन्होंने इस कार्यशाला में दृष्टिबाधित एवं अन्य दिव्यांग विद्यार्थियों को भी शामिल करने को संस्था की अनूठी पहल बताया. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण सभी प्रकार की गतिविधियां सीमित हो जाने के बावजूद प्रदेश योगासन खेल संघ लोगों में योग के प्रति अभिरुचि बढ़ा रहा है.
योग विश्व को भारत की अनूठी देन