शिमला: हिमाचल प्रदेश में फर्जी डिग्री मामले में फंसी एपीजी यूनिवर्सिटी के खिलाफ सीआईडी ने अब जांच के दायरे को बढ़ा दिया है. दिल्ली में दबिश देने के बाद जांच टीम ने यूपी का रूख किया है. जांच टीम ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और अलीगढ़ में छानबीन की है. जिन छात्रों को डिग्रियां दी हई हैं, उस संबंध में तथ्य खंगाले जा रहे हैं और पूछताछ भी की जा रही है.
फर्जी डिग्री जांच को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी फीडबैक लिया है. 13 जनवरी को सीएम ने सीआईडी के एडीजीपी एन वेणुगोपाल से अब तक की जांच के बारे में फीडबैक लिया है. हालांकि, अभी इस संबंध में किसी अधिकारी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
4 सदस्यीय टीम छात्रों से कर रही पूछताछ
4 सदस्यीय टीम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों से पूछताछ कर रही है. एलएलबी के शैक्षणक सत्र 2014-17 के दौरान जिन छात्रों को डिग्रियां दी गई हैं. उसको लेकर भी छानबीन की जा रही है. सीआईडी को शक है कि ज्यादातर छात्रों ने केवल कागजों में प्रवेश लिया था और क्लास में नजर नहीं आए.