शिमला:हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य में अब सुधार है. वे फिलहाल आईजीएमसी में ही भर्ती हैं. चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार जारी है. वहीं, उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
इस संबंध में आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह अभी भी अस्पताल में दाखिल हैं, लेकिन अब उनकी सेहत में सुधार है. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की 30 अप्रैल शुक्रवार को चंडीगढ़ से शिमला लौटने पर अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके चलते उन्हें आईजीएमसी में भर्ती किया गया था.
वीरभद्र सिंह को सांस लेने में तकलीफ हुई थी. उनका आईजीएमसी के कार्डियक केयर यूनिट में उपचार चल रहा है. 13 अप्रैल से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें चंडीगढ़ के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था.