हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व CM वीरभद्र सिंह की सेहत में सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

कोरोना की चपेट में आने के बाद चंडीगढ़ के मैक्स हॉस्पिटल में दाखिल हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सेहत में सुधार हो रहा है. वीरभद्र सिंह को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.

Improvement in health of former CM Virbhadra Singh
पूर्व CM वीरभद्र सिंह की सेहत में सुधार

By

Published : Apr 15, 2021, 1:49 PM IST

शिमलाःकोरोना की चपेट में आने के बाद चंडीगढ़ के मैक्स हॉस्पिटल में दाखिल हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सेहत में सुधार हो रहा है. वीरभद्र सिंह को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.

वीरभद्र सिंह की सेहत में सुधार

वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य ने वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि मां भीमाकाली की कृपा से वीरभद्र सिंह की सेहत में काफी सुधार है. मैक्स अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि उन्हें कुछ और दिन निगरानी के लिए अस्पताल में रखा जाएगा. इसके बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी.

विक्रमादित्य भी कोरोना संक्रमित

86 वर्षीय वीरभद्र सिंह बीते सोमवार को कोरोना संक्रमित हुए थे. इसके बाद उन्हें शिमला से चंडीगढ़ मैक्स अस्पताल शिफ्ट किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वीरभद्र सिंह के अलावा उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह भी कोरोना संक्रमित हैं. वे अपने निजी आवास होलीलॉज में ही होम क्वारंटाइन हैं.

पढ़ेंः हिमाचल दिवस: छोटे राज्य की बड़ी पहचान, 1948 में थी 228 किलोमीटर सड़क

ABOUT THE AUTHOR

...view details