शिमला:हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य में अब सुधार है. वह पहले वेंटिलेटर में थे, लेकिन अब उन्हें वेंटिलेटर की आवश्यकता नहीं है. वह फिलहाल आईजीएमसी में ही भर्ती हैं. चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार जारी है. उन्हें अस्पताल से कब छुट्टी मिलनी है, अभी डॉक्टर ने इस बारे नहीं बताया है.
हालचाल पूछने आईजीएमसी ने आएं लोग
शिमला ग्रामीण विधायक और वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य ने अपने फेसबुक पर जानकारी दी है कि हमारी और आईजीएमसी प्रशासन की ओर से विनम्र निवेदन है कि बहुत साथी वीरभद्र सिंह का कुशल क्षेम जानने के लिए आईजीएमसी जा रहें हैं, कृपया वहां न जाएं. हम आपकी भावनाओं की कदर करते हैं, लेकिन इस महामारी के समय में वहां जाने से बहुत से उपचाराधीन लोगों के संक्रमित होने का खतरा रहता है. चिकित्सकों के सुझाव के अनुसार किसी को भी उनसे फिलहाल मिलने की इजाजत नहीं है.