हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाइट कर्फ्यू का असर: होटलों में एडवांस बुकिंग कैंसिल, कारोबारियों ने किया फैसले का विरोध - tourism shimla news

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिमला जिला में सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. जिसका असर पर्यटन कारोबार पर पढ़ना शुरू हो गया है. राजधानी में पर्यटक नहीं पहुच रहे है और अब एडवांस बुकिंग भी कैंसिल करवा रहे हैं.

Shimla
Shimla

By

Published : Nov 26, 2020, 7:01 PM IST

शिमला: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिमला जिला में सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. जिसका असर पर्यटन कारोबार पर पढ़ना शुरू हो गया है. राजधानी में पर्यटक नहीं पहुच रहे हैं और अब एडवांस बुकिंग भी कैंसिल करवा रहे हैं.

दिसंबर माह में बर्फबारी देखने के लिए बाहरी राज्यों से काफी तादात में लोगों ने एडवांस बुकिंग करवाई थी, लेकिन नाइट कर्फ्यू लगने के बाद अब बुकिंग रद्द करने के लिए होटलों में पर्यटक फोन कर रहे हैं.

शिमला की बात करें तो करीब 50 फीसदी पर्यटकों ने बुकिंग रद्द कर दी है. ऐसे में पर्यटन से जुड़े कारोबारियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. दिसम्बर माह में बर्फबारी की चाह में काफी संख्या में पर्यटक शिमला का रुख करते हैं और इसके लिए एडवांस बुकिंग भी करवा रहे थे, लेकिन शिमला में आठ से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगने के बाद पर्यटकों ने बुकिंग रद्द करवा दी है.

वीडियो.

शिमला ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल ने कहा कि छह महीने बाद प्रदेश में बड़ी मुश्किल से पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट आया था और पर्यटक भी शिमला आ रहे थे, लेकिन सरकार ने अब दोबारा से नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. जिससे पर्यटक शिमला नहीं आ रहे हैं और दिसम्बर के लिए एडवांस बुकिंग भी रद्द कर रहे हैं.

पर्यटक शिमला घूमने आते हैं और देर रात माल रोड घूमने के बाद खाना भी बाहर खाते हैं, लेकिन कर्फ्यू लगने से पर्यटक शिमला आने से कतरा रहा है. सरकार ने बिना सोचे समझे ये फैसला ले लिया है. इससे अच्छा सरकार कुछ दिन के लिए पूरी तरह से दोबारा से कर्फ्यू लगा देती.

बता दें कि प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चार जिलों शिमला कांगड़ा, मंडी, कुल्लू में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है. ऐसे में शिमला में आठ के बजे के बाद एंट्री नहीं है और न ही बाहर घूम सकते हैं.

पढ़ें:माल रोड पर लोग अब स्ट्रीट फूड का नहीं ले पाएंगे मजा, जिला प्रशासन ने जारी की अधिसूचना

पढ़ें:मनाली में सीजन का दूसरा हिमपात, जलोड़ी दर्रा यातायात के लिए बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details