शिमला: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिमला जिला में सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. जिसका असर पर्यटन कारोबार पर पढ़ना शुरू हो गया है. राजधानी में पर्यटक नहीं पहुच रहे हैं और अब एडवांस बुकिंग भी कैंसिल करवा रहे हैं.
दिसंबर माह में बर्फबारी देखने के लिए बाहरी राज्यों से काफी तादात में लोगों ने एडवांस बुकिंग करवाई थी, लेकिन नाइट कर्फ्यू लगने के बाद अब बुकिंग रद्द करने के लिए होटलों में पर्यटक फोन कर रहे हैं.
शिमला की बात करें तो करीब 50 फीसदी पर्यटकों ने बुकिंग रद्द कर दी है. ऐसे में पर्यटन से जुड़े कारोबारियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. दिसम्बर माह में बर्फबारी की चाह में काफी संख्या में पर्यटक शिमला का रुख करते हैं और इसके लिए एडवांस बुकिंग भी करवा रहे थे, लेकिन शिमला में आठ से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगने के बाद पर्यटकों ने बुकिंग रद्द करवा दी है.
शिमला ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल ने कहा कि छह महीने बाद प्रदेश में बड़ी मुश्किल से पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट आया था और पर्यटक भी शिमला आ रहे थे, लेकिन सरकार ने अब दोबारा से नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. जिससे पर्यटक शिमला नहीं आ रहे हैं और दिसम्बर के लिए एडवांस बुकिंग भी रद्द कर रहे हैं.