हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

परिवहन सेवा पर किसान आंदोलन का असर, कई रूटों पर बस सर्विस प्रभावित - शिमला लेटेस्ट न्यूज

देश भर में चल रहे किसान आंदोलन का असर हिमाचल की परिवहन सेवा पर भी पड़ा है. एचआरटीसी के डिविजनल मैनेजर दलजीत सिंह का कहना है कि किसान आंदोलन का सीधा असर बस सर्विस पर पड़ रहा है, जिससे रेवन्यू भी कम आ रहा है. अभी 8 ये 9 बस ही दिल्ली के लिए जा रही है, लेकिन उसे भी रूट डाइवर्ट करके भेजा जा रहा है.

Farmer movement had impact on HRTC department
फोटो

By

Published : Jan 19, 2021, 2:06 PM IST

शिमलाः देश भर में चल रहे किसान आंदोलन का असर हिमाचल की परिवहन सेवा पर भी पड़ा है. शिमला से दिल्ली जाने वाली बसों को यूपी होकर भेजा जा रहा है. इसका असर एचआरटीसी के रेवन्यू पर भी पड़ा है. दिल्ली के लिए 40 बस सर्विस है लेकिन किसान आंदोलन के कारण इन बसों की सर्विस में कमी आई है.

बस सर्विस कम होने से रेवन्यू पर भी असर

एचआरटीसी के डिविजनल मैनेजर दलजीत सिंह का कहना है कि किसान आंदोलन का सीधा असर बस सर्विस पर पड़ रहा है, जिससे रेवन्यू भी कम आ रहा है. अभी 8 ये 9 बस ही दिल्ली के लिए जा रही है, लेकिन उसे भी रूट डाइवर्ट करके भेजा जा रहा है. किसान आंदोलन के चलते बाकी रूट की बसें शुरू नहीं की जा सकती है.

वीडियो

किसान आंदोलन से बस सेवा प्रभावित

शिमला से दिल्ली के लिए 40 बस सर्विस है, लेकिन किसान आंदोलन के कारण बस सेवा प्रभावित हुई है. लोग भी अभी पहले की तरह बसों में सफर नहीं कर रहे हैं. जिसका सीधा असर एचआरटीसी के रेवन्यू पर पड़ रहा है. पर्यटकों का आना भी कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details