शिमला: कोरोना वायरस के चलते लगे कर्फ्यू में शिमला की जामा मस्जिद में फंसे दो सौ कश्मीरी मजदूरों की खबर लगने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी उनकी सुध लेने जामा मस्जिद पहुंचे और कश्मीरी मजदूरों को खाने के साथ मेडिकल की टीम भेजने का भी आश्वासन दिया.
जामा मस्जिद में दो सौ खान एक ही हॉल में रह रहे हैं और सात दिन के लिए रोजी रोटी कमाने के लिए बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. मस्जिद में फंसे लोगों के लिए खाने के लिए भी राशन नहीं है. वहीं, ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया. जिसके बाद जिला उपायुक्त और शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को मौके पर भेजा और उन्हें सभी सुविधाएं देने का आश्वासन दिया.
प्रशासन की ओर से लोगों की सूची तैयार की गई है और अब इन लोगों को राशन देगा और सोमवार को डॉक्टरों की टीम भी आएगी जो कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करेगी. वहीं, हॉल को भी सेनेटाइज करने काम किया जाएगा. बता दें कि मजदूरों को हॉल से मस्जिद के अंदर भी शिफ्ट किया गया है, ताकि सोशल डिस्टेंस बना रहे.