शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सर्वे के अनुसार 60 प्रतिशत से अधिक लोगों में इम्युनिटी डेवलप (immunity) हो चुकी है. यह सर्वे कुल्लू जिले में सैंपल के तौर पर किया गया था. जब यह इम्यूनिटी 65 से 70 प्रतिशत लोगों में पैदा हो जाती है तो इसे हर्ड इम्युनिटी (herd immunity) कहा जाता है. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी (Health Secretary Amitabh Awasthi) ने बताया यह राहत की बात है कि प्रदेश में जल्द ही हर्ड इम्युनिटी बन जाएगी.
उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की चिंता इसलिए जताई जा रही, क्योंकि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा चुकी है, लेकिन इससे कम उम्र के बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी है. इसलिए आशंका है कि बच्चों में तीसरी लहर का अधिक प्रभाव हो सकता है. उन्होंने कहा कि अगर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना संक्रमण होता भी है तो उम्मीद की जा रही है उनमें कोरोना संक्रमण का कम प्रभाव होगा.
स्वास्थ्य सचिव ने कहा जहां तक तीसरी लहर से निपटने की बात है तो हिमाचल सरकार (Himachal Government) पूरी तैयारी कर रही है. प्रदेश सरकार को सीएसआर के तहत भारी संख्या में स्वास्थ्य उपकरण प्राप्त हो रहे हैं. हम तैयारी कर रहे हैं पीडियाट्रिक विभाग (pediatric department) और आईसीयू और सक्षम हो सके. इसके अलावा कोशिश की जा रही है कि स्वास्थ्य कर्मियों की कोई कमी ना हो. स्वास्थ्य कर्मचारियों को विशेष पीडियाट्रिक ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि अगर तीसरी लहर आती है तो उससे सही तरीके से निपटा जाए. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि पीएसए प्लांट का काम लगातार प्रदेश में अलग-अलग जगह चला हुआ है, जिससे हमारी मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन (medical oxygen production) की क्षमता भी दोगुनी हो जाएगी. अस्पतालों में बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. अगस्त की शुरुआत तक सब पूरा हो जाएगा. कुल मिलाकर सप्लाई चेन को और मजबूत किया जा रहा है. मेडिसिन, मशीन और अन्य उपकरणों में किसी प्रकार की कमी न हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है.
प्रदेश में टेस्टिंग को कम नहीं होने दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग (health Department) हर दिन 15 हजार के करीब टेस्टिंग कर रहा है, जहां तक वैक्सीनेशन का सवाल है प्रदेश में गत सप्ताह कोविड पाॅजिटिविटी दर 0.8 प्रतिशत की दर्ज की गई. प्रदेश में 26 जुलाई, 2021 तक कुल 205200 व्यक्ति कोविड पाॅजिटिव पाए गए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना पाॅजिटिव मामलों में निरंतर कमी आई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 19 जुलाई से 25 जुलाई, 2021 के दौरान कोविड के 670 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 0.8 प्रतिशत दर्ज की गई.
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि इसी अवधि के दौरान बिलासपुर में कुल 9474 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 40 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 0.4 प्रतिशत रही. चंबा में कुल 8701 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 175 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 2.0 प्रतिशत, हमीरपुर में कुल 9044 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 28 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 0.3 प्रतिशत, कांगड़ा में कुल 12965 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 86 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 0.7 प्रतिशत, किन्नौर में कुल 2206 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 14 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 0.6 प्रतिशत रही.
उन्होंने कहा कि कुल्लू में कुल 3901 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 33 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 0.8 प्रतिशत रही. लाहौल स्पीति में कुल 527 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 7 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत, मंडी में कुल 5836 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 153 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 2.6 प्रतिशत रही. शिमला में कुल 7610 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 92 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत रही.
सिरमौर में कुल 8132 लोगों के कोविड टेस्ट (covid test) किए गए, जिनमें से 4 लोग पाॅजिटिव पाए गए, सोलन में कुल 9148 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 13 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 0.1 प्रतिशत और जिला ऊना में कुल 7524 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 25 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर (positivity rate) 0.3 प्रतिशत दर्ज की गई. इसी अवधि के दौरान प्रदेश में केवल 7 कोरोना मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई हैं.
ये भी पढ़ें:पठानकोट-मंडी NH पर भूस्खलन की चपेट में आई कार, चालक को निकाला छत काटकर