शिमला:हिमाचल प्रदेश फिर से मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई है. मौसम विभाग की ओर से आगामी 3 दिनों तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग की ओर से सात जिलों सोलन, शिमला, सिरमौर, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा नदी नालों के उफान पर होने और कई हिस्सों में फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान कांगड़ा सहित कई देशों में बारिश हुई है और आगामी 1 सप्ताह तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा. आगामी 3 दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है. उन्होंने कहा कि इस दौरान नदी नालों के उफान पर रहने और साथ में लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड होने का को लेकर भी एडवाइजरी जारी की गई है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सख्त जरूरत है. इसको लेकर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को भी आगाह कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हालांकि यह स्पेल उतना ज्यादा प्रभावशाली नहीं है, लेकिन कुछ एक हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है.