हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Weather Update: हिमाचल में बदलेगा मौसम, इस दिन बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना - snowfall in himachal

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने के आसार हैं. वहीं, 2 और 3 नवंबर को पर्वतीय भागों में हल्की वर्षा और बर्फबारी से प्रदेश में तापमान गिरने की संभावना है. पढ़ें पूरी खबर.. (Himachal Weather Update) (IMD Predicts Rains In Himachal)

Himachal Weather Update
Himachal Weather Update

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 5:13 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 8:29 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में गिरता तापमान सर्दियों की आहत तो पहले ही दे चुका है लेकिन अगले एक हफ्ते में मौसम करवट बदलेगा, जिसके बाद पहाड़ों पर सर्दी बढ़ने का अनुमान है. अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बरसात देखने को मिलेगी. दरअसल, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में के अलग-अलग जिलो में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की चेतावनी भी जारी की है. हालांकि आईएमडी के अनुसार प्रदेश में अगले 5 दिनों तक मौसम सामान्य रहने वाला है.

इस दिन से बदलेगा मौसम-मौसम विभाग के मुताबिक 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक प्रदेशभर में तापमान सामान्य रहेगा. लेकिन 2 और 3 नवंबर मैदानी इलाकों के साथ-साथ मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ-साथ कुछ इलाकों में बर्फबारी का भी अनुमान है.

इन जिलों में बदलेगा मौसम-मौसम विभाग के मुताबिक 3 नवंबर को चंबा, लाहौल स्पीति, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर और मंडी जिले के मैदानी इलाकों में बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के आसार है. वहीं 4 नवंबर को मैदानी जिलों ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर को छोड़कर प्रदेश के अन्य सभी जिलों में मौसम करवट बदलेगा और बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी हो सकती है. हालांकि इसे लेकर मौसम विभाग ने किसी भी तरह की वार्निंग जारी नहीं की है.

हिमाचल प्रदेश के जिलों में सोमवार का तापमान इस प्रकार है.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 19°C 6°C
सोलन 25°C 10°C
हमीरपुर 35°C 19°C
मंडी 33°C 13°C
बिलासपुर 36°C 16°C
ऊना 35°C 15°C
कांगड़ा 26°C 18°C
सिरमौर 35°C 16°C
कुल्लू 34°C 13°C
चंबा 33°C 16°C
किन्नौर 9°C -2°C
लाहौल-स्पीति -7°C -19°C

उच्चतम और न्यूनतम तापमान- गुरुवार को सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति जिले के कुकुमसेरी में दर्ज किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस था. वहीं बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में दर्ज किया गया. जहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बता दें कि प्रदेश में मौसम फिर से करवट लेने वाला है. ज्ञात हो किन्नौर के चीन सीमांत गांव छितकुल में पिछले कुछ दिनों पहले बर्फबारी हुई थी. वहीं, बर्फबारी के कारण छितकुल में पारा शून्य के नीचे चला गया था. प्रदेश के अन्य ऊंचाई वाले पर्वतीय भागों में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. जिसके बाद प्रदेश के अधिकतर ग्रामीण इलाकों में शीतलहर ने कहर शुरू हो गया है. वहीं, बर्फबारी होने के कारण उच्च पर्वतीय भागों में सेब बागवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऊपरी इलाकों में गिरते पारे के कारण लोगों को गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:Himachal Weather Update: हिमाचल में बर्फबारी के साथ सर्दी की दस्तक, शिमला में 6 डिग्री नीचे लुढ़का पारा

Last Updated : Oct 30, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details