हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मणिपुर के इंफाल में खेल मंत्रियों के सम्मेलन में हिमाचल की ओर से विक्रमादित्य सिंह हुए शामिल - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मणिपुर के इंफाल में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर में भाग लिया. (Sports Ministers Conference in Imphal Manipur).

Sports Ministers Conference in Imphal Manipur
मणिपुर के इंफाल में खेल मंत्रियों के सम्मेलन में हिमाचल की ओर से विक्रमादित्य सिंह हुए शामिल

By

Published : Apr 24, 2023, 9:34 PM IST

शिमला:देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रियों का दो दिवसीय चिंतन शिविर आज से आरंभ हो गया. दो दिवसीय इस चिंतन शिविर की अध्यक्षता केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चिंतन शिविर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. हिमाचल की ओर से लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह इस शिविर में शामिल हुए.

इस मौके पर युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि किसी भी देश के विकास में युवाओं की सबसे अहम भूमिका रहती है. युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए उनकी सकारात्मक ऊर्जा को सही दिशा देना नितांत आवश्यक है. उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग को विश्व के पर्यावरण के लिए खतरा बताया और कहा कि इससे न केवल मानव जाति बल्कि प्रकृति पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि युवा ग्लोबल वार्मिंग प्रक्रिया को रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. ऐसे युवाओं को जागरूक किया जाना चाहिए. उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग के विभिन्न दुष्प्रभावों की विस्तार से जानकारी दी.

हिमाचल सरकार खेल ढांचे के विकास पर दे रही जोर:विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न युवा कल्याण योजनाओं की जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेलों के विकास के लिए आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं. इस शिविर में प्रतिभागी राष्ट्र निर्माण और भारत को विश्व की सबसे बड़ी खेल शक्तियों में से एक बनाने के सबंध में भी अपने विचार प्रस्तुत करेंगे. शिविर में व्यक्तित्व निर्माण और राष्ट्र निर्माण के उद्देश्यों की दिशा में काम करने यानी विभिन्न राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में युवाओं को शामिल कर, उनके व्यक्तित्व का विकास करने पर भी चर्चाएं की जाएगी. यह शिविर मंगलवार को संपन्न होगा.

Read Also-पंचायती राज परिषद कुल्लू ने चलाया 'चलो गांव की ओर' अभियान, पंचायती स्तर पर विकास पर जोर: प्रेम लता ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details