हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आईजीएमसी में होगा पहला किडनी ट्रांसप्लांट, दिल्ली एम्स की टीम ने दी हरी झंडी - Ravi bansal

आईजीएमसी में सोमवार को पहला किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा. इसे लेकर अस्पताल प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. बता दें कि इसके लिए रविवार को एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ डॉ. रवि बंसल पहुंच जाएंगे.

आईजीएमसी में होगा पहला किडनी ट्रांसप्लांट

By

Published : Aug 10, 2019, 9:10 PM IST

शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दिल्ली एम्स से आई टीम ने किडनी ट्रांसप्लांट वाले मरीज के टेस्ट रिपोर्टों को क्रॉस चेक कर हरी झंडी दे दी है.

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में सोमवार को पहला किडनी ट्रांस्पलांट किया जाएगा. इसके लिए रविवार को एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ डॉ. रवि बंसल पहुंच जाएंगे. साथ ही अस्पताल प्रशासन की ओर से जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही है, ताकि मौके पर किसी तरह की परेशानी न हो.

इससे पहले प्रदेश भर के स्वास्थ्य संस्थानों में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा नहीं थी. इसके कारण मरीजों को बाहरी राज्यों के धक्के खाने पड़ते थे. बता दें कि अब मरीजों को प्रदेश में किडनी ट्रांसप्लांट होने से बड़ी

राहत मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुंडला के इस डॉक्टर के मरीज हैं कायल, इसलिए दूर-दूर से यहां इलाज कराने आते हैं लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details