शिमला:हिमाचल प्रदेश में बरसात के बाद पतझड़ की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में देवदार के पेड़ों से पोलन निकल रहा है, जो हवा में घुलकर लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. इसकी चपेट में आने से लोग बीमार हो रहे हैं. आईजीएमसी अस्पताल के मेडिसिन विभाग में पोलन से पीड़ित 20 से 30 फीसदी मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. इसमें हर आयुवर्ग के मरीज शामिल हैं.
मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संजय राठौर के अनुसार अक्टूबर और नवंबर माह में देवदार से पेड़ों से पीले रंग का कण गिरना शुरू हो जाता है. हवा के साथ यह पोलन हमारे मुंह और आंखों में प्रवेश करता है. जिससे लोगों को आंखों में खारिश और आंखों का लाल होना, जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है. यह अच्छी बारिश होने के बाद ही खत्म होगा और लोगों को राहत मिलेगी. देवदार के पेड़ों से पोलन गिरना प्राकृतिक है. पोलन से ही देवदार के पेड़ों का सीड बनता है. इसके बगैर देवदार के नए पौधे जंगलों में लगना असंभव है.