शिमला: राजधानी शिमला में स्मार्ट सिटी के पहले प्रोजेक्ट का काम संजौली से आईजीएमसी आने वाले मरीजों पर भारी पड़ने लगा है. यहां पर स्मार्ट सिटी के सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है. इसी के चलते यहां खुदाई काफी ज्यादा कर दी गई है. जिससे यातायात के लिए इस सड़क को बंद करना पड़ा. वहीं, अगले 3 से 4 दिन तक इस सड़क का वाहनों के लिए खुलने की कोई उम्मीद नहीं है.
यातायात के लिए बंद हुआ IGMC-संजौली मार्ग: इसका सबसे ज्यादा खामियाजा इस सड़क पर होकर संजौली से अस्पताल की ओर आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. मरीजों को लंबे रास्ते से या जाम को सहन करते हुए अस्पताल पड़ रहा है. राजधानी शिमला में संजौली से आईजीएमसी तक की सड़क प्रतिबंधित है. इस सड़क पर मरीजों को लाने वाले वाहनों को लाने की अनुमति दी जाती है, लेकिन सड़क पर ज्यादा खुदाई होने के कारण अब सड़क वाहन चलाने लायक नहीं बची है. इस कारण सड़क पूरी तरह से बंद कर दी गई है.
निर्माण कार्य के चलते टूटी आईजीएमसी संजौली सड़क. मरीजों को हो रही भारी दिक्कत: वहीं, अब मरीजों और अन्य लोगों को यहां से पैदल होकर जाना पड़ रहा है. जिन मरीजों को आपात स्थिति में भी अस्पताल लाना है, उन्हें भी सर्कुलर रोड से होते हुए आना पड़ रहा है. बता दें कि स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के तहत संजौली से लेकर आईजीएमसी तक इस स्मार्ट पाथ का निर्माण कराया जा रहा है. ये पहला प्रोजेक्ट है, जिसका काम शुरू किया गया था. अब ये काम लगभग अंतिम चरण में हैं, लेकिन इस काम के लिए की गई खुदाई लोगों को भारी पड़ने लगी है.
मरीजों और लोगों को करना पड़ा रहा मुश्किलों का सामना. स्मार्ट सिटी के तहत हो रहा सड़क पर निर्माण कार्य: सड़क में किए गए खुदाई के काम के चलते वाहनों के गुजरने लायक सड़क तक नहीं बची है. इसके लिए पुलिस की ओर से वहां सड़क के बंद होने के बोर्ड भी लगा दिए हैं, ताकि लोग इस ओर की सड़क का रुख न करें. जिला प्रशासन की ओर से इस सड़क को बंद करने के लिए अभी तो कोई भी निर्देश जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन बावजूद इसके सड़क पर काम शुरू करके इसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. वहीं, मरीजों और यहां से गुजरने वाले लोगों ने उम्मीद जताई है कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो और वापस से वाहनों के लिए रास्ते को खोल दिया जाए.
ये भी पढ़ें:IGMC में PET ब्लॉक बनाने के लिए सरकार की प्रशासनिक मंजूरी, नहीं जाना पड़ेगा लोगों को बाहर