हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NPA मामला: सरकार के खिलाफ IGMC के डॉक्टरों ने खोला मोर्चा, काला रिबन बांधकर जताया विरोध - IGMC doctors open front against government

हिमाचल सरकार को डॉक्टरों का एनपीएन बंद करने का फैसला लेना भारी पड़ रहा है. सरकार के फैसले से नाराज प्रदेश भर के डॉक्टरों 29 मई से पेन डाउन स्ट्राइक पर जाने की बात कही है. वहीं, आईजीएमसी के डॉक्टरों ने भी काला रिबन बांधकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 27, 2023, 6:51 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में मुश्किलें बढ़ने वाली है. एनपीए बंद किए जाने को लेकर प्रदेश के डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज एनपीए के मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल और डॉक्टरों की वार्ता रही. जिसके बाद चिकित्सकों ने एनपीए होने बंद के विरोध में काला रिबन लगाकर काम कर रहे हैं. आइजीएमसी में सभी ओपीडी, वार्डों, आपतकाल में डॉक्टरों ने काले रिबन लगा कर काम किया. वहीं, आईजीएमसी आरडीए अध्यक्ष डॉ. हरिमोहन शर्मा ने कहा 29 मई (सोमवार) से सुबह 9:30 से 11 बजे तक डॉक्टर पेन डाउन हड़ताल करेंगे.

गौरतलब है कि एनपीए मुद्दे पर डॉक्टरों ने सरकार को हड़ताल की चेतावनी दी थी. जिसके बाद आज सचिवालय में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने चिकित्सक संघ के साथ बैठक की. करीब 2 घंटे चली यह वार्ता विफल रही. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों से इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया, लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि एनपीए को लेकर जारी अधिसूचना को जब तक वापस नहीं लिया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:NPA के मुद्दे पर बेनतीजा रही स्वास्थ्य मंत्री और डॉक्टर्स की बातचीत, 29 मई से पेन डाउन स्ट्राइक का ऐलान

हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा वह एनपीए मामला को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के सामने रखेंगे. वहीं, डॉक्टर एसोसिएशन ने साफ कर दिया है कि सोमवार से डेढ़ घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे और इस दौरान कोई भी काम नहीं करेंगे. सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं जारी रखने की डॉक्टर ने बात कही है.

एचएमओए के महासचिव विकास ठाकुर ने कहा स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता हुई. उन्होंने कहा अधिसूचना निकली है, उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. इसको जल्द ही ठीक किया जाएगा, लेकिन जब तक अधिसूचना को वापस नहीं लिया जाता, तब तक विरोध जारी रहेगा. सोमवार से सुबह 9:30 बजे से 11:00 तक रहेगी पेन डाउन स्ट्राइक जारी रहेगा. इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details