शिमला: हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में मुश्किलें बढ़ने वाली है. एनपीए बंद किए जाने को लेकर प्रदेश के डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज एनपीए के मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल और डॉक्टरों की वार्ता रही. जिसके बाद चिकित्सकों ने एनपीए होने बंद के विरोध में काला रिबन लगाकर काम कर रहे हैं. आइजीएमसी में सभी ओपीडी, वार्डों, आपतकाल में डॉक्टरों ने काले रिबन लगा कर काम किया. वहीं, आईजीएमसी आरडीए अध्यक्ष डॉ. हरिमोहन शर्मा ने कहा 29 मई (सोमवार) से सुबह 9:30 से 11 बजे तक डॉक्टर पेन डाउन हड़ताल करेंगे.
गौरतलब है कि एनपीए मुद्दे पर डॉक्टरों ने सरकार को हड़ताल की चेतावनी दी थी. जिसके बाद आज सचिवालय में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने चिकित्सक संघ के साथ बैठक की. करीब 2 घंटे चली यह वार्ता विफल रही. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों से इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया, लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि एनपीए को लेकर जारी अधिसूचना को जब तक वापस नहीं लिया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:NPA के मुद्दे पर बेनतीजा रही स्वास्थ्य मंत्री और डॉक्टर्स की बातचीत, 29 मई से पेन डाउन स्ट्राइक का ऐलान