शिमला : प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आये दिन प्रदेश में 500 से अधिक लोग संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. 24 घंटों में ही 800 के लगभग लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिकित्सकों ने चिंता जताई है और लोगों को आगाह किया है कि अगर लोग अपनी जिम्मेदारियों से भागेंगे तो आने वाले दिसंबर और जनवरी के महीने घातक साबित हो सकते हैं.
कोरोना के बढ़ रहे मामले
ईटीवी ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर जब आईजीएमसी में सहायक प्रोफेसर और विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. विमल भारती से बात की तो उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसका एक मुख्य कारण है कि लोगों का अपनी जिम्मेदारी से भागना. उनका कहना था कि त्योहार से पहले भी अलर्ट किया था कि अगर लापरवाही बरती तो कोरोना तेजी से फैलेगा, लेकिन लोगों ने हल्के में लिया. अब त्योहार के बाद और जैसे शादियों के सीजन शुरू हो गये हैं, लोग अपनी जिम्मेदारी से भाग कर कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो मामले अब बढ़ते जा रहे हैं.
सामाजिक दूरी का नहीं रख रहे ध्यान