हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC के MS डॉ. जनक राज हुए कोरोना पॉजिटिव, हिमाचल में फिर बढ़ने लगे मामले - IGMC Doctor Corona positive

शिमला जिला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, बताया जा रहा है कि डॉ. जनक राज आज ही धर्मशाला से लौटे हैं.

IGMC shimla
IGMC shimla

By

Published : Nov 1, 2020, 8:27 PM IST

शिमला: शिमला जिला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, बताया जा रहा है कि डॉ. जनक राज आज ही धर्मशाला से लौटे हैं.

लक्षण दिखाई देने के बाद उन्होंने तुरंत अपना कोरोना टेस्ट करवाया, लेकिन उनकी कोरोना रिपार्ट पॉजिटिव आई है. डॉ. जनक राज आईजीएमसी के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती हो गए है. जिला शिमला में रविवार को कोरोना के 28 मामले आए हैं.

इसी तरह नए मरीजाें में शिमला शहर के कसुम्पटी में एक, भट्टाकुफर से 1, बनूटी से 1, विकास नगर से 1, घोड़ा चौकी से 1, फागली से 1, टुटू से 1, कार्ट रोड से 1, समरहिल से 1, आईजीएमसी से 2, आर्मी अस्पताल से 1 कोविड का मामला सामने आया है.

इसके अलावा अपर शिमला के ठियोग से 1, कुमारसेन से 2, ननखड़ी से 1, चिडग़ांव से 5, जुब्बल-कोटखाई से 3 संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके अलावा आईजीएमसी में उपचार के लिए आए सोलन और सिरमौर जिला से भी 1-1 संक्रमित मिला है. आइजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ रजनीश पठानिया ने मामले की पुष्टि की है.

पढ़ें:कोरोना पर बोले वन मंत्री: 'देश रा प्रधानमंत्री पप्पू हुंदा तां ऐथु भी लाशां रे ढेर लगणे थे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details