हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Aug 2, 2019, 7:53 PM IST

ETV Bharat / state

NMC बिल के विरोध में उतरे आईजीएमसी के डॉक्टर, काला बिल्ला पहनकर किया काम

बिल के तहत कई नॉन मेडिकल लोगों को लाईसेंस देकर सभी प्रकार की दवाईयां लिखने और इलाज करने का कानूनी अधिकार दिया जा रहा है. इससे डॉक्टर विल्कुल भी संतुष्ट नहीं है.

काला बिल्ला पहनकर किया काम

शिमला: लोकसभा में पास हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग एनएमसी विधेयक 2019 के खिलाफ शुक्रवार को रेजीडेंट डॉक्टरों ने आईजीएमसी में काले बिल्ले पहनकर काम किया.

NMC बिल के विरोध में आईजीएमसी के डॉक्टर

आरडीए के सचिव डॉक्टर भारतेंदु ने कहा कि जब तक उनकी की मांगे पूरी नहीं होगी तब तक डॉक्टर बलैक बैज पहनकर ड्यूटी देंगे. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

बता दें कि डॉक्टर एनएमसी बिल का विरोध इसलिए कर रहे है क्योंकि पहले मेडिकल संस्थानों और डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित काम मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की जिम्मेदारी थी, लेकिन अब एनएमसी विधेयक मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की जगह लेगा.

बिल के तहत कई नॉन मेडिकल लोगों को लाईसेंस देकर सभी प्रकार की दवाईयां लिखने और इलाज करने का कानूनी अधिकार दिया जा रहा है. इससे डॉक्टर विल्कुल भी संतुष्ट नहीं है.

ये भी पढ़े: श्रम कानून में फेरबदल वाले बिल के खिलाफ प्रदर्शन, सीटू ने बताया 'काला कानून'

ABOUT THE AUTHOR

...view details