शिमलाःआईजीएमसी मेडिकल और डेंटल कॉलेज काे 25 जून से खाेल दिया जाएगा. कॉलेज में 25 जून से छात्राें की कक्षाएं शुरू हाे जाएंगी, जबकि नर्सिंग कॉलेज की कक्षाएं 28 जून से शुरू होंगी. उसके बाद रेगुलर कक्षाएं भी लगेंगी और स्टूडेंट्स डाॅक्टराें की निगरानी में मरीजाें का इलाज भी करेंगे. सरकार के आदेशाें के बाद कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्राें काे कॉलेज आने के लिए बोल दिया है.
हालांकि छात्राें के आने से पहले पूरे कॉलेज परिसर काे सैनिटाइज किया जाएगा. कॉलेज में आने वाले सभी छात्राें से काेराेना नियमाें का पालन करने की अपील की गई है और जिन छात्राें काे सर्दी, जुखाम की शिकायत हाेगी, उन्हें फिलहाल कॉलेज में एंट्री नहीं मिलेगी.
डेंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य डाॅ. आशु गुप्ता ने कहा कि डेंटल कॉलेज शिमला 25 जून से कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी. इसके बाद 28 जून से नर्सिंग की परीक्षा भी शुरू की जाएगी. इससे पहले मई में यह परीक्षा होनी थी, लेकिन कोरोना कर्फ्यू के कारण यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि 25 जून से डेंटल कॉलेज में कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी. सभी छात्राें काे इसके लिए सूचित कर दिया गया है. छात्राें काे हिदायत दी गई है कि वह काेराेना नियमाें का पूरी तरह से पालन करेंगे.