शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. स्वाइन फ्लू को लेकर आइजीएमसी में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आईजीएमसी प्रशासन ने बीमारी से निपटने के लिए एडवांस में ही दवाइयों का इंतजान भी कर लिया है.
बता दें कि आईजीएमसी में दवाइयों के साथ आइसोलेशन वार्ड भी विशेष रूप से तैयार है. जिससे स्वाइन फ्लू पोस्टिव आने पर मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रख कर उनका इलाज किया जा सकेगा. साल की शुरुआत में ही अभी तक स्वाइन फ्लू के 3 मामले ही पोस्टिव पाए गए हैं. जबकि 50 से अधिक लोगों के स्वाइन फ्लू के टेस्ट करवाए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट निगटिव आयी है.