हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा को लेकर योजना तैयार: SP शिमला - एसपी शिमला मोहित चावला

हिमाचल सरकार पूर्ण राज्यत्व दिवस का स्वर्ण जयंती समारोह को भव्य रूप में मनाने जा रही है, जिसको लेकर ऐतिहासिक रिज मैदान पर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. समारोह में आने वाले विशिष्ट अतिथियों को देखते हुए पुलिस ने बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था और परेड को लेकर योजना बनाई है. इस समारोह को यादगार बनाने के लिए तैयारी की जा रही है.

himachal police
हिमाचल पुलिस

By

Published : Jan 22, 2021, 6:53 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले 50 वर्ष पूरे होने जा रहे है. हिमाचल सरकार पूर्ण राज्यत्व दिवस का स्वर्ण जयंती समारोह को भव्य रूप में मनाने जा रही है, जिसको लेकर ऐतिहासिक रिज मैदान पर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शामिल होंगे. कार्यक्रम को देखते हुए कानून व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज बचत भवन में उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया.

सुरक्षा व्यवस्था और परेड को लेकर योजना तैयार

एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि पूर्ण राज्यत्व दिवस स्वर्ण जयंती समारोह को 25 जनवरी को मनाया जा रहा है. समारोह में आने वाले विशिष्ट अतिथियों को देखते हुए पुलिस ने बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था और परेड को लेकर योजना बनाई है. इस समारोह को यादगार बनाने के लिए तैयारी की जा रही है. शहर में ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक में आईजी हिमांशु मिश्रा ने बाहर से आए अधिकारियों के साथ चर्चा की व दिशानिर्देश दिए.

वीडियो.

चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस का पहरा

सुरक्षा के लिए मॉल व रिज पर सुरक्षा को कड़ा किया गया है. शिमला के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा. बिना चेकिंग के कोई भी रिज तक नहीं पहुंचेगा, पुलिस रिज व मॉल पर सादे लिवास व खाकी में तैनात रहेगी. इसके अलावा डॉग स्क्वॉड, क्यूआरटी भी मौजूद रहेगी.

पढ़ें:हिमाचल की इस दुकान में मिलते हैं 22 प्रकार के समोसे, आइसक्रीम समोसा बनाने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details