शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और पूर्व डीजीपी मिन्हास की सीडी वीरभद्र सिंह के कहने पर दक्षिणी दिल्ली में बनवाई गई थी और काफी लोगों को दिल्ली से ही भी गयी थी. यह दावा पूर्व आईपीएस ईश्वर दत्त भंडारी ने अपनी किताब मिडनाइट रेड में किया है.
'मिडनाइट रेड' में हिमाचल की सबसे बड़ी राजनीतिक हलचल का खुलासा - prem kumar dhumal
आईडी भंडारी की मिडनाइट रेड ने हिमाचल की राजनीतिक में हलचल मचा दी है. उन्होंने अपनी बुक में कई खुलासे किए हैं.
मिडनाइट रेड में भंडारी ने लिखा है कि आईपीएस एपी सिंह जो की वर्तमान में आईजी पुलिस आकदमी, ट्रैनिंग और रिसर्च हैं. मुझसे मिलने आए हमारी काफी लंबी बात हुई. उन्होंने बताया कि जो धूमल और मिन्हास की सीडी बनी थी और काफी लोगों को दिल्ली से भेजी गई थी, वो भी वीरभद्र सिंह के कहने पर ही दिल्ली में ही बनवाई गई थी, हालांकि ये हमें ये पहले से ही विदित था कि सीडी वीरभद्र सिंह ने बनवाई, मगर जिस तरह से एपी सिंह ने यह मुझे बताया, उससे वे काफी अचंभित थे.
भंडारी आगे लिखते हैं कि मुझे एपी सिंह ने बताया कि आपको बदलने की बहुत गंभीर तैयारी चली है. इसमें सीता राम मरडी ने वीरभद्र सिंह के कान भर दिए हैं. एपी सिंह ने कहा कि दोनों को मुख्यमंत्री से मिलकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. मामले की गंभीरता को देखते हुए मैंने भी आज ही चलने की बात कही.