शिमला:राजधानी शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग का रोमांच शुरू होने वाला है. रिंक में बर्फ की परत जम चुकी है. मंगलवार को स्केटिंग प्रबंधन द्वारा सुबह ही ट्रायल किया गया और ट्रायल सफल रहा. सुबह 9 बजे रिंक प्रबधंन द्वारा आधे घंटे तक स्केटिंग की गई. ऐसे में अब बुधवार से नियमति रूप से सुबह आठ से 10 बजे तक स्केटिंग होगी. फिलहाल सुबह के समय ही स्केटिंग की जा सकेगी. वहीं, मौसम साफ रहा तो शाम के समय भी स्टेकिंग शुरू कर दी जाएगी. प्रबंधन द्वारा सभी सदस्यों को बुधवार को रिंक में आने को कहा गया है. ऐसे में रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएगी. (Ice skating will start in Shimla)
स्केटिंग रिंक के सचिव पंकज प्रभाकर का कहना है कि आज आइस की टेस्टिंग कर ली है. रिंक में अच्छी बर्फ जम चुकी है और स्केटिंग का ट्रायल किया गया है. ट्रायल सफल रहा है और बुधवार से आइस स्केटिंग का आगाज हो जाएगा. कल से ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जो छोटे बच्चे हैं उनकी रजिस्ट्रेशन फीस 1800 रुपये हैं वहीं, जो 16 साल से ज्यादा उम्र के होंगे उनकी रजिस्ट्रेशन फीस 3000 होगी. उन्होंने कहा की मौसम अनुकूल रहा तो इस बार ज्यादा सेशन होने की उम्मीद है. (Shimla Ice Skating Rink)