हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन से ICDEOL फर्स्ट स्मेस्टर की परीक्षाएं शुरू, जानिए कहां होंगे परीक्षा केंद्र - इक्डोल

इस दिन से ICDEOL फर्स्ट स्मेस्टर की परीक्षाएं शुरू, जानिए कहां होंगे परीक्षा केंद्र

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 23, 2019, 10:48 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इक्डोल के पीजी छात्रों के पहले समेस्टर की परीक्षाएं 25 मार्च से शुरू हो रही है. सत्र 2018-19 के पहले समेस्टर की परीक्षाओं के लिए एचपीयू ने परीक्षा केंद्र भी स्थापित कर दिए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज

एचपीयू के परीक्षा विंग ने प्रदेश में पांच परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में से दो परीक्षा केंद्र एचपीयू परिसर के अंबेडकर भवन और विधि विभाग में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडी, धर्मशाला और ऊना में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. यह परीक्षा केंद्र प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के पीजी कोर्सेस परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए हैं.

परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि पांच परीक्षा केंद्रों ने इक्डोल पीजी कोर्सेस के प्रथम समेस्टर की परीक्षाएं करवाई जाएगी. कट लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा केन्द्र के अनुसार जारी कर दी गई है. छात्र कट लिस्ट के आधार और परीक्षा फॉर्म में भरे गए सेंटर्स के मुताबिक परीक्षा में अपीयर हो सकते हैं.

एचपीयू ने इक्डोल के पीजी के पहले समेस्टर की परीक्षाओं के साथ ही कॉलेज और इक्डोल से यूजी यानी रुसा के पहले वर्ष की परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. रूसा के तहत दूसरे, चौथे और छठे समेस्टर के परीक्षा फार्म छात्र 30 मार्च तक भर सकेंगे. रूसा के तहत चल रहे यूजी डिग्री कोर्स के दूसरे, चौथे और छठे समेस्टर के इक्डोल और कॉलेजिस के छात्र जो रेगुलर डिग्री कर रहे हैं, वो एचपीयू की वेबसाइट पर जा कर 30 मार्च तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details