शिमलाःकोरोना संकट काल के बीच इक्डोल में बीएड कर रहे विद्यार्थियों की डिग्री मिलने में अब देरी नहीं होगी. केंद्र ने बीएड प्रशिक्षुओं की टीचिंग प्रैक्टिस प्रैक्टिकल ऑनलाइन करवा दी है. कोरोना की दूसरी लहर के बीच जब प्रदेश सरकार ने सरकारी संस्थानों शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया. तब बीएड धारकों की टीचिंग प्रैक्टिस प्रैक्टिकल ऑनलाइन ही पूरे करवा दिए गए. इन प्रैक्टिकल के ऑनलाइन होने से बीएड के विद्यार्थियों को बड़ा फायदा मिला है.
शिक्षण संस्थान खुलने के बाद घोषित होगा परिणाम
प्रदेश में शिक्षण संस्थान खुलने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से बीएड विद्यार्थियों का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. इक्डोल ने बीएड कोर्स के दूसरे वर्ष के 450 प्रशिक्षुओं के लिए ऑनलाइन टीचिंग प्रैक्टिस की व्यवस्था तीन लर्निंग रिसोर्ट सेंटर एचपीयू, रीजनल सेंटर धर्मशाला और एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर में की थी. प्रशिक्षण के लिए बैच बनाकर टीचिंग प्रेक्टिस का काम पूरा किया गया.
ऑनलाइन हुई टीचिंग प्रैक्टिस