हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ICDEOL ने ऑनलाइन आयोजित की टीचिंग प्रैक्टिस प्रैक्टिकल, यूनिवर्सिटी खुलते ही घोषित होगा परिणाम - बीएड प्रशिक्षुओं को बड़ी राहत

कोरोना संकट काल के बीच इक्डोल से बीएड कर रहे विद्यार्थियों की डिग्री मिलने में अब देरी नहीं होगी. केंद्र ने बीएड प्रशिक्षुओं की टीचिंग प्रैक्टिस प्रैक्टिकल ऑनलाइन करवा दी है. इन प्रैक्टिकल के ऑनलाइन होने से बीएड के विद्यार्थियों को बड़ा फायदा मिला है.

photo
फोटो

By

Published : May 19, 2021, 2:14 PM IST

शिमलाःकोरोना संकट काल के बीच इक्डोल में बीएड कर रहे विद्यार्थियों की डिग्री मिलने में अब देरी नहीं होगी. केंद्र ने बीएड प्रशिक्षुओं की टीचिंग प्रैक्टिस प्रैक्टिकल ऑनलाइन करवा दी है. कोरोना की दूसरी लहर के बीच जब प्रदेश सरकार ने सरकारी संस्थानों शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया. तब बीएड धारकों की टीचिंग प्रैक्टिस प्रैक्टिकल ऑनलाइन ही पूरे करवा दिए गए. इन प्रैक्टिकल के ऑनलाइन होने से बीएड के विद्यार्थियों को बड़ा फायदा मिला है.

शिक्षण संस्थान खुलने के बाद घोषित होगा परिणाम

प्रदेश में शिक्षण संस्थान खुलने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से बीएड विद्यार्थियों का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. इक्डोल ने बीएड कोर्स के दूसरे वर्ष के 450 प्रशिक्षुओं के लिए ऑनलाइन टीचिंग प्रैक्टिस की व्यवस्था तीन लर्निंग रिसोर्ट सेंटर एचपीयू, रीजनल सेंटर धर्मशाला और एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर में की थी. प्रशिक्षण के लिए बैच बनाकर टीचिंग प्रेक्टिस का काम पूरा किया गया.

ऑनलाइन हुई टीचिंग प्रैक्टिस

केंद्र की ओर से बीएड प्रशिक्षुओं के लिए 25 अप्रैल से 4 मई तक ऑनलाइन टीचिंग प्रैक्टिस करवाई गई. इसमें हर प्रशिक्षु को रोजाना दो-दो तैयार किए गए पाठ को पढ़ाने का मौका दिया गया. जिसके लिए उन्हें 5 से 9 मिनट का समय दिया जाता था.

बीएड प्रशिक्षुओं को बड़ी राहत

बीएड प्रशिक्षुओं की ऑनलाइन टीचिंग प्रैक्टिस से हजारों विद्यार्थियों को राहत मिली है. इस टीचिंग प्रैक्टिस के समय पर पूरे होने से बीएड प्रशिक्षुओं को का महत्वपूर्ण समय बचा है.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग और अस्पतालों में सरप्लस स्टाफ जल्द लगेगी कोविड ड्यूटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details