शिमला:नवनियुक्त मुख्य सचिव (Chief Secretary) राम सुभग सिंह ने पदभार संभाल लिया है. राम सुभग सिंह ने कहा कि मुख्य सचिव के रूप में कार्य करते हुए उनकी प्राथमिकता सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाना होगा. वह सुनिश्चित करेंगे कि प्रदेश सरकार के कार्यक्रम और योजनाएं आम जन तक पहुंचे व विकास को और अधिक गति मिले. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री के आदेशों की अनुपालना में तत्परता लाकर इसकी प्रतिक्रिया से उनको समय-समय पर अवगत करवाते रहेंगे.
राम सुभग सिंह 1987 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश और राज्य के बाहर कई महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है और विभिन्न नवाचारों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है. राम सुभग सिंह का जन्म 31 जुलाई 1963 को हुआ और उनके पास 34 वर्षों का समृद्ध प्रशासनिक अनुभव है.
राम सुभग सिंह (Ram Subhag Singh) ने जून 1989 से जून 1990 तक सहायक आयुक्त के रूप में कार्य किया. 1992 में एडीसी (विकास) एवं सीईओ जिला परिषद का कार्य भार संभालते हुए उन्होंने सम्पूर्ण साक्षरता अभियान अक्षर धारा के क्रियान्वयन का कार्य आरम्भ किया. इसके बाद पांगी के रेजिडेंट कमिश्नर के रूप में उच्च शिक्षण संस्थानों, अनाथालयों और व्यावसायिक केंद्रों की स्थापना इनकी प्रमुख उपलब्धियां रही है.