शिमला: राज्य सरकार ने नेशनल हेल्थ मिशन के प्रबंध निदेशक आईएएस हेमराज बैरवा को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर का डीसी लगाया गया है. डीसी हमीरपुर के पद पर तैनात आईएएस देवश्वेता बनिक के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पद खाली चल रहा था. सरकार ने एडीसी जितेंद्र सांजटा को डीसी हमीरपुर का अतिरिक्त कार्यभार दे रखा था. इसके अलावा सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया है.
विशेष सचिव राजस्व के पद पर तैनात सुदेश कुमार मोक्टा को नेशनल हेल्थ मिशन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है, जबकि निदेशक पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी ललित जैन को हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक औरमुख्य सचिव के ओएसडी शुभकरण सिंह को हिमाचल प्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन के निदेशक (कार्मिक एवं वित्त) आईएएस अमित कुमार को उदयोग विभाग के एडिशनल कंट्रोलर स्टोर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की सचिव एचएएस छवि नांटा को भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त निदेशक का कार्यभार दिया गया है.