शिमला:हिमाचल प्रदेश केशिमला से वीरवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक पति ने पत्नी पर तेजधार हथियार से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को शाम के समय पकड़ लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. यह घटना शिमला के समरहिल समीप एंदड़ी गांव में पेश आई है. (Husband murdered wife in Summerhill) (Murder case in Summerhill) (Murder in Andri)
यह दंपति मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं. आरोपी पति मौजूदा समय में शिमला में ही मजदूरी का काम करता था. वीरवार को एंदड़ी गांव के लोगों ने इस हत्या की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद बालुगंज थाना व समरहिल चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पाया कि महिला के सिर पर काफी चोटें आई थीं. ऐसे में पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि समरहिल के ऐंदडी में बिमला देवी की बिल्डिंग में पश्चिम बंगाल के निर्मल उराव ने करीब 40 दिन पहले किराए का कमरा लिया था. सूत्रों की मानें तो आरोपी पति निर्मल उराव ने पत्नी पुशीता की पीट-पीटकर और फिर तेजधार हथियार से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि उनके बीच लड़ाई हुई थी. फिलहाल पुलिस हथियार का भी पता लगा रही है. दावा है कि जल्द ही हथियार भी बरामद किया जाएगा. वहीं, महिला के पति ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसके कारणों का भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है. पुलिस इस मामले में हर एक पहलू को खंगाल रही है.