पटना:राजधानी पटना में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पटना रेलवे स्टेशन पर आरआरआई के पद पर तैनात अतुल लाल ने अपनी पत्नी की ब्लेड से काटकर हत्या करने के बाद चौथी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर ली.
पत्नी के कोविड संक्रमित होने के बाद से होता था झगड़ा
जानकारी के अनुसार, अतुल लाल की पत्नी तुलिका लाल पिछले 5-6 दिनों से कोरोना संक्रमितथी. बताया जा रहा है कि जब से वह कोरोना संक्रमित हुई थी, तब से पति-पत्नी के बीच अक्सर नोकझोंक होती रहती थी. आशंका जतायी जा रही है कि सोमवार को झगड़े के कारण ही अतुल लाल ने इस तरह का आत्मघाती कदम उठाया.
बच्चे हैं घटना के चश्मदीद
राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मुन्ना चक इलाके के पार्वती रोड स्थित ओम रेजिडेंसी अपार्टमेंट चौथे तल्ले से कूदकर अतुल लाल ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. अतुल ने आत्महत्या करने से पहले पत्नी की हत्या किसी धारदार हथियार या ब्लेड से कर दी थी. इस पूरे घटना के चश्मदीद अतुल लाल के बच्चे हैं. बच्चों ने सोमवार की सुबह संक्रमण के कारण अपने माता-पिता में नोकझोंक होते देखा था.