शिमला: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'थ्री इडियट' में रैंचो बने आमिर खान का किरदार जिस शख्स से प्रभावित था, उन्हीं सोनम वांगचुक ने हिमालय बचाओ मुहिम शुरू की है, जिसे शिमला के सामाजिक कार्यकर्ता समर्थन दे रहे हैं. वहीं, सोनम वांगचुक लद्दाख के लेफ्टिनेंट गर्वनर पर बड़े आरोप लगा चुके हैं और उनका कहना है कि वहां सिर्फ एलजी की मनमानी चल रही है. 3 साल से कोई काम नहीं हो रहा.
सोनम वांगचुक ने वीडियो में सभी लोगों से आह्वान किया था कि वह लोग 30 जनवरी को उनकी मुहिम को जॉइन करें. इसके बाद ही हिमाचल के सामाजिक कार्यकर्ता जागे और उनके समर्थन में आज एक दिन की भूख हड़ताल की. इन लोगों ने शिमला में रिज मैदान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्टैच्यू के सामने अनशन किया. यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से चला. इस मुहिम का नाम 'हिमालय बचाओ, अपना भविष्य सुरक्षित करो' रखा गया है.
'हम सोनम वांगचुक को समर्थन दे रहे हैं'
शिमला नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर और सामाजिक कार्यकर्ता टिकेंद्र पंवर का कहना है कि लेह लद्दाख में उद्योगों की लापरवाही के चलते ग्लेशियर खत्म होने की कगार पर हैं. इनको बचाने की मुहिम शुरू हुई है. लद्दाख के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता और यहां के इको सिस्टम को बनाए रखने की मुहिम चलाने वाले सोनम वांगचुक इन दिनों हड़ताल पर हैं. हम शिमला में उनके समर्थन में भूख हड़ताल कर रहे हैं.