शिमला: कोरोना वायरस को लेकर देश के हर छोटे बड़े अस्पताल में एहतियात बरती जा रही है. लोगों पर प्रशासन की पूरी नजर लगातार बनी हुई है. पर्यटन स्थल नारकंडा में पिछले एक महीने में आए लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीएचसी नारकंडा में भी आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है. यहां तैनात डॉ. सिमरन ने कहा कि अभी तक क्षेत्र में कोरोना का कोई मामला नहीं है, लेकिन पूरे क्षेत्र में 100 से अधिक लोगों को स्वास्थ विभाग ने क्वारंटाइन किया है. यह सभी लोग वह है जो पिछले दिनों बाहरी राज्यों में गए हुए थे.