हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिल्सक्वीन शिमला में पर्यटकों की बहार, सभी होटल पैक होने से व्यवसायी खुश - शिमला होटलियर एसोसिएशन

पर्यटकों का कहना है कि शिमला में भी इस बार गर्मी ज्यादा है, लेकिन फिर भी मैदानी इलाकों के मुकाबले यहां राजधानी का मौसम उन्हें काफी ज्यादा भा रहा है. यही वजह है कि राजधानी में पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 7, 2019, 5:24 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में इन दिनों पर्यटन सीजन अपने चरम पर है. भले ही राजधानी का पारा चढ़ रहा है लेकिन बाहरी राज्यों के पर्यटक राजधानी शिमला में घूमने आ रहे हैं. पंजाब, हरियाणा गुजरात, बंगाल से ज्यादातर पर्यटक शिमला घूमने के लिए पहुंचे हैं और यहां के मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि शिमला में भी इस बार गर्मी ज्यादा है, लेकिन फिर भी मैदानी इलाकों के मुकाबले यहां राजधानी का मौसम उन्हें काफी ज्यादा भा रहा है. यही वजह है कि राजधानी में पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है.

इन दिनों राजधानी में पर्यटकों की तादात इतनी बढ़ गई है की सभी होटलों में वेकेंसी फुल चल रही हैं. शिमला में दिन को और शाम के समय रिज मैदान सहित मॉल रोड पर पर्यटक काफी संख्या में घूमते हुए नजर आते हैं. शिमला की सैरगाहों में पर्यटक यहां के मौसम का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि राजधानी में भी मौसम गर्म है, लेकिन निचले इलाकों के मुकाबले पयर्टकों को यहां मौसम फिर भी गर्मी से राहत देने वाला लग रहा हैं जिसका आनंद पर्यटक उठा रहे हैं.

शिमला होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद

शिमला होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद का कहना है शिमला में पर्यटक काफी तादात में आ रहे हैं. शिमला के सभी होटल फुल चल रहे हैं और सीजन जोरों पर है. उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों में जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे मैदानी इलाकों से पर्यटक शिमला की ठंडी वादियों के का रुख करने के साथ ही मनाली का भी रुख कर रहे हैं. शिमला में भी गर्मी है, लेकिन मैदानी इलाकों की अपेक्षा कम है ऐसे में पर्यटकों को यहां का मौसम आनंद दे रहा है. पर्यटक शिमला के रिज और माल रोड घूमने के साथ ही कुफरी और नालदेहरा जा कर भी घूम रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details