शिमलाः वीकेंड पर पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों का जनसैलाब उमड़ आया है. हिमाचल प्रदेश में प्रवेश के लिए बंदिशें से खत्म होते ही भारी संख्या में पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कोरोना की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ पर्यटन कारोबार अब पटरी पर लौटता नजर आ रहा है.
राजधानी शिमला में पर्यटकों की भारी आमद से शिमला की मुख्य सड़कें जाम रही. शहर में बाईपास से लेकर शिमला का कार्ट रोड रोड जाम रहा. सुबह से ही बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला का दीदार करने पहुंच रहे हैं. 20 मिनट में बाईपास से कार्ट रोड का तय होने वाले रास्ते में एक से डेढ़ घंटे का समय लग रहा है. शहर की सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ने से पुलिस का काम भी दोगुना हो गया है.
शहर में जाम की समस्या गंभीर
शिमला शहर की अधिकतर सड़कें संकरी हैं. ऐसे में वाहनों की संख्या बढ़ने पर शहर में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. विशेषकर व्यस्ततम चौक, यू-टर्न और चौराहों पर ट्रैफिक की ज्यादा समस्या देखने को मिलती है. शहर में जाम की वजह से आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
शहर की सभी पार्किंग फुल