शिमलाः हिमाचल प्रदेश में सोमवार से कोरोना कर्फ्यू की ढील को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. सोमवार को अनलॉक 2.0 शुरू होने से पहले ही पिछले 36 घंटों में प्रदेश की सीमा में वाहनों की लंबी कतार देखने को मिलीं. हिमाचल के परवाणू बॉर्डर पर करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला.
हिमाचल पहुंचे रहे टूरिस्ट
वहीं, रविवार के दिन भी हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्यों से लोग चिलचिलाती धूप से राहत पाने के लिए हिमाचल का रुख करते नजर आए. सीमा पर कमोबेश यही हालात शनिवार के दिन भी बने हुए थे.
पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी
रविवार छुट्टी का दिन होने की वजह से हिमाचल प्रदेश में पर्यटक में बड़ी संख्या में प्रवेश किया. क्योंकि आसपास के राज्यों में रविवार के दिन बंद रखा गया है. ऐसे में लोगों ने हिमाचल प्रदेश का रुख किया. शिमला पुलिस के मुताबिक शोघी बैरियर से बीते 36 घंटों में 5 हजार से ज्यादा गाड़ियों ने प्रवेश किया. हालांकि इन गाड़ियों में हिमाचल प्रदेश की भी गाड़ियां शामिल हैं.