हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक महीने से ठियोग में HRTC की AC बस फांक रही धूल, विभाग को लग रहा हजारों का चूना - एचआरटीसी की एसी

जिला शिमला के लाफूघाटी में एचआरटीसी की एसी बस पिछले एक महीने से धूल चाट रही है. इस बस सेवा के ठप होने से सरकार को रोज हजारों रुपयों का चूना लग रहा है.

hrtc's AC bus is damaged in Theog
एक महीने से ठियोग में HRTC की AC बस चाट रही धूल

By

Published : Jan 23, 2020, 2:37 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 3:04 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की लापरवाही इन दिनों साफ तौर पर देखी जा सकती है. रोजाना हजारों की कमाई करने वाली निगम की बस सड़क पर खड़ी है. राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर पथ परिवहन निगम की डीलक्स बस लाफुघाटी में पिछले एक महीने से शोपीस बनी हुई है.

बता दें कि HP 63 5868 नंबर की बस रामपुर डिपो की है. बस सेवा के ठप पड़े होने से लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क के किनारे खड़ी इस बस से कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार जनता से टैक्स वसूलती है और बस खराब होने पर भी जनता को ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एचआरटीसी विभाग लोगों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

रामपुर के आरएम गुरबचन सिंह ने कहा कि यह बस कॉन्ट्रैक्ट पर निजी ऑपरेशन के तहत चल रही थी, लेकिन खराब होने के बाद बस को वहीं खड़ा कर दिया गया है. जिसकी सूचना उन्हें मिली है. गुरबचन सिंह ने कहा कि बस ऑपरेटर से बात की गई है और जल्द ही इस बस को वहां से हठा लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: हिमाचल की बहादुर बेटी को सम्मान, सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई

Last Updated : Jan 23, 2020, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details