शिमला:दिवाली पर्व को लेकर एचआरटीसी ने भी कमर कस ली है. त्योहारों पर लोगों की भीड़ को देखते हुए एचआरटीसी ने फैसला लिया है कि यात्रियों को आने जाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए अतिरिक्त बस सेवा शुरू करेगा. हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम दिवाली पर 174 स्पेशल बसें चलाने जा रहा है, ताकि दिवाली के लिए घर आने वाले नौकरी और कामकाजी लोगों को दिक्कत न हो.
10 और 11 नवंबर को दिल्ली-चंडीगढ़ और बद्दी से अतिरिक्त बसें चलाई जायेगी. हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने जानकारी दी कि दिवाली के चलते 10 नवंबर को 92 अतिरिक्त बसें और 11 नवंबर को 82 अतिरिक्त बसें यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही है. बाबजूद इसके यदि यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है या बुकिंग ज्यादा आती है तो, इसकी संख्या को बढ़ाया जा सकता है.