हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC बस में शादी की एल्बम का काटा था टिकट, अब एचआरटीसी ने मानी गलती, पैसे दिए जाएंगे वापस - हिमाचल प्रदेश न्यूज

हिमाचल प्रदेश में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हुई. जब यूजर्स ने सवालों की बौछार की तो एचआरटीसी के MD ने माफी मांगी है. पढ़ें पूरा मामला... (Wedding Album Ticket in HRTC Bus).

hrtc viral news
hrtc viral news

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 8:35 PM IST

शिमला:एचआरटीसी बस में एक महिला यात्रा कर रही थी. उसके पास शादी का एल्बम था. बस वाले ने एल्बम को लगेज मानकर उसका टिकट बना दिया. जब मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो HRTC के एमडी ने जवाब दिया कि हम गलती की माफी मांगते हैं, यात्री को पैसे वापस किए जाएंगे.

क्या है मामला:दरअसल, HRTC में नई लगेज पॉलिसी लागू होने के बाद सवारी के साथ या बिना सवारी के जा रहे सामान के टिकट काटने पर कुछ विवाद भी सामने आ रहे हैं. हाल ही में सोलन से दिल्ली जा रही महिला अपने साथ शादी की एल्बम ले जा रही थी, जिसका कंडक्टर ने 207 रुपये का टिकट काट दिया, जबकि यह लगेज पॉलिसी के खिलाफ था. मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद HRTC के MD ने गलती की माफी मांगी है.

एक्स (Twitter से ली गई फोटो). एचआरटीसी के MD रोहन चंद ठाकुर की पोस्ट

यूजर ने किया था टैग: बता दें कि अजय शर्मा नाम के एक्स (Twitter) यूजर ने HRTC के MD रोहन चंद ठाकुर को टैग करते हुए पूछा कि यह सच है या फिर अफवाह? दरअसल, इस स्क्रीनशॉट में एक फोटो HRTC की टिकट तो दूसरी फोटो एक एल्बम की है. पोस्ट में दावा किया गया कि 'महिला ले जा रही थी अपनी शादी की एल्बम HRTC ने काट दी 207 रुपये की आधी टिकट, सोलन से दिल्ली जा रही थी बस.

फेसबुक से लिया फोटो. पोस्ट साभार- Srijan Jhamta

HRTC के MD ने मानी गलती:अफसर रोहन चंद ठाकुर ने एक्स पर बताया कि यह @HRTC_529 स्टाफ में से किसी एक की गलती का मामला है. यह पूरी तरह से हमारी पॉलिसी गाइडलाइन के खिलाफ है. हम इसके लिए माफी चाहते हैं. यात्री को पैसा वापस कर दिया जाएगा और असुविधा के लिए हमें खेद है. साथ ही, इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.

ये भी पढ़ें-HRTC BUS FARE NEWS: सोफा, टीवी, लैपटॉप, पंखा सब ले जाएंगे HRTC वाले, लेकिन लगेगा एक्सट्रा किराया, सामान के हिसाब से लगेगा फुल या हाफ टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details