हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला: 27 जनवरी से तत्तापानी के लिए इलेक्ट्रिक बस सर्विस शुरू करेगा HRTC - shimla update

हिमाचल पथ परिवहन विभाग कोरोना काल में तत्तापानी के लिए बंद हुई टूरिस्ट इलेक्ट्रिक बस सर्विस फिर से बहाल करने जा रहा है.फिलहाल बस के लिए आधिकारिक तौर पर समय निर्धारित नहीं किया है, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिक बस सेवा सुबह 9 से 10 बजे के बीच चलेगी और तत्तापानी पहुंचेगी. जहां पर यह करीब एक से डेढ़ घंटा रूकेगी, जिससे श्रद्धालू तीर्थ स्नान करने के बाद वापस इसी बस में शिमला वापस जा सकें.

electric bus service
electric bus service

By

Published : Jan 22, 2021, 10:55 PM IST

शिमला:हिमाचल पथ परिवहन विभाग कोरोना काल में तत्तापानी के लिए बंद हुई टूरिस्ट इलेक्ट्रिक बस सर्विस फिर से बहाल करने जा रहा है. शिमला पुराना बस स्टैंड से तत्तपानी के लिए 27 जनवरी से यह बस सेवा शुरू हो जाएगी.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्ष 2019 में मकर संक्राति पर पर्यटकों व अन्य श्रद्धालुओं व तीर्थ दर्शन करने वालों के लिए यह बस सेवा शुरू की थी, लेकिन वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण रहने के कारण यह बस सेवा बंद रही.

वहीं, कोरोना काल में प्रदेश में अन्य बस सर्विस शुरू करने के बावजूद भी तीर्थ स्थल के लिए यह बस सेवा शुरू नहीं हो पाई. लेकिन अब कोरोना वैक्सिन के आने और स्थिति में सुधार आने के बाद फिर से यह बस सेवा शुरू करने जा रहा है.

फिलहाल बस के लिए समय निर्धारित नहीं

फिलहाल बस के लिए आधिकारिक तौर पर समय निर्धारित नहीं किया है, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिक बस सेवा सुबह 9 से 10 बजे के बीच चलेगी और तत्तापानी पहुंचेगी. जहां पर यह करीब एक से डेढ़ घंटा रूकेगी, जिससे श्रद्धालू तीर्थ स्नान करने के बाद वापस इसी बस में शिमला वापस जा सकें.

बस में खड़ी सवारी ले जाने की मनाही

शिमला से तत्तापनी तक यदि बीच में कोई सवारी बैठनी चाहती है तो भी वह बीच मार्ग से बस में बैठ सकती है लेकिन बस में सीट खाली होनी चाहिए. खड़ी सवारी चालक नहीं ले जाएगा. निगम का इस बस सेवा को फिर से शुरू करने का उद्देश्य स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को सुविधा देना है, क्योंकि अक्सर पर्यटक शिमला घुमने आते हैं.

वहीं, यदि कोई पर्यटक तीर्थ स्थल जाना चाहते हैं तो टैक्सी चालक हजारों रुपये मांग लेते हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक बस में बिना शोर के डीलक्स बस की अनुभव लेते हुए मात्र 116 रुपये में तत्तपानी पहुंच जाएंगे. यह किराया एक तरफ का होगा. दोनों ओर आने जाने के लिए मात्र 232 रुपये देने होंगे.

ये भी पढ़ें-शुक्रवार को हिमाचल में कोरोना के 41 नए मामले, अब तक 9 लाख लोगों के हुए टेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details