हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC Diwali Special Buses: दिवाली के लिए HRTC ने चलाई दिल्ली से विशेष बसें, जारी किया टाइम टेबल - Delhi Special HRTC Buses

Delhi Special HRTC Buses: दिवाली के लिए एचआरटीसी दिल्ली से 23 स्पेशल बसे चला रही है, जिससे दीवाली पर घर आना आसान होगा. बता दें कि दिल्ली में बड़ी संख्या में हिमाचल के लोग रहते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Delhi Special HRTC Buses
दिवाली के लिए एचआरटीसी ने चलाई दिल्ली से विशेष बस

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 11:58 AM IST

Updated : Nov 11, 2023, 4:14 PM IST

शिमला:हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने त्योहारी सीजन दिवाली पर लोगों की सुविधा के लिए विशेष बस चलाई है यह बस दिल्ली से चलेंगी. जानकारी के अनुसार, दिल्ली से हिमाचल आने वाले लोगों के लिए 23 विशेष बस चलेगी, जो हिमाचल के विभिन्न जगहों पर जाएगी. जिससे लोग आसानी से त्योहार मनाने के लिए अपने घर आ सकेंगे. वहीं, दिवाली पर घर जा रहे हैं और सोमवार को वापसी है तो बसों की दिक्कत नहीं होगी.

एचआरटीसी ने जारी की स्पेशल बसों का समय सारिणी

दरअसल, एचआरटीसी ने लोगों की सुविधा के लिए दिवाली से एक दिन पहले शनिवार और दिवाली के अगले दिन सोमवार को एचआरटीसी करीब 165 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा, लोग अपने परिवारों के साथ दिवाली मना सकें, इसके लिए अधिक बस सेवाएं संचालित होंगी. बता दें कि दिवाली के दिन रूट क्लब किए जाएंगे. लंबी दूरी के रूटों दिल्ली, चंडीगढ़ और हरिद्वार के लिए रात्रि सेवा भी चलाई जाएगी. वहीं, साधारण बसों के अलावा यात्रियों की मांग को देखते हुए एक-एक वोल्वो बस भी चलाई जाएगी.

शनिवार को शिमला से कुल्लू-मनाली, कांगड़ा, पालमपुर, पठानकोट, बैजनाथ, धर्मशाला, नगरोटा, ऊना, हमीरपुर के लिए अतिरिक्त बसें संचालित की जाएंगी. हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चन्द ठाकुर का कहना है कि दिवाली के चलते 10 नवंबर को 92 अतिरिक्त बसें, जबकि 11 नवंबर को 82 अतिरिक्त बसें यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही हैं. बावजूद इसके यदि यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है या बुकिंग ज्यादा आती है तो इसकी संख्या को बढ़ाया जा सकता है.

गौरतलब है कि त्योहार के समय काफी संख्या में लोग बाजार जाते है और खरीदारी करते हैं, लेकिन लोगों को सबसे बड़ी परेशानी तब होती है. जब बस स्टैंड पर घंटो खड़े रहने पर भी बस नही मिलती है. ऐसे में बस में लोगों को सामान के साथ सफर करना परेशानी से भरा रहता है, लेकिन इस बार लोगों को राहत मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें:Diwali 2023: शिमला में दिवाली उत्सव के दौरान पटाखे जलाने को लेकर गाइडलाइन, केवल दो घंटे होगी पटाखे फोड़ने की अनुमति

Last Updated : Nov 11, 2023, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details