हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वोल्वो बसों में सफर करने वालों को HRTC ने दी बड़ी राहत, 21 फीसदी तक किराया घटाया - हिमाचल पथ परिवहन निगम

परिवहन निगम ने वोल्वो बसों में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है. निगम प्रबंधन ने वोल्वों बसों में 20 से 21 प्रतिशत तक किराया घटा दिया है. अब एचआरटीसी वोल्वों बसों में 23 मार्च 2020 में लिया जा रहा किराया ही लिया जाएगा.

HRTC reduced fares in Volvo buses
HRTC reduced fares in Volvo buses

By

Published : Jan 23, 2021, 10:34 PM IST

शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम ने वोल्वो बसों में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है. निगम प्रबंधन ने वोल्वों बसों में 20 से 21 प्रतिशत तक किराया घटा दिया है. अब एचआरटीसी वोल्वों बसों में 23 मार्च 2020 में लिया जा रहा किराया ही लिया जाएगा.

यात्रियों से मौजूदा समय में किराया निगम प्रबंधन नहीं लेगा. उदाहरण के लिए शिमला से दिल्ली एचआरटीसी वोल्वों में मौजूदा समय में 1172 किराया लिया जा रहा था, लेकिन निगम प्रबंधन के निर्देशों व निर्णयों के अनुसार अब यह किराया 972 रुपये होगा, ऐसे में किराए में सीधा 200 रुपये का अंतर आएगा.

एचआरटीसी मुख्यालय से 20 से 21 प्रतिशत कम किराया लिए जाने को लेकर ऑफिस ऑर्डर शनिवार को जारी कर दिए हैं. वहीं, नाईट रूट पर भेजी गई बसों में भी यही किराया यात्रियों से वसूला गया, जिसमें यात्रियों को दिल्ली के लिए सीधी 200 रुपये की राहत मिली.

प्रदेश के विभिन्न जिलों शिमला, धर्मशाला, मंडी, मनाली, कुल्लू, हमीपुर सहित अन्य मुख्य डिपुओं से दिल्ली व मनाली के लिए वोल्वो बसें चलती हैं. 23 मार्च 2020 में लिए जाने वाले किराए से अब सभी स्टेशन से वोल्वो बसों में किराया लिया जाएगा.

प्राइवेट वोल्वो कम किराए पर उठा रही सवारियां

राजधानी शिमला सहित इन दिनों प्राइवेट वोल्वो बसें कम किराए पर प्रदेश से सवारियां उठा रही हैं, जबकि यह सभी वोल्वो बसें कॉंट्रेक्ट कैरिज की हैं और एक-एक सवारियां बसों में नहीं बिठा सकती हैं, लेकिन अवैध तरीके से ऑनलाइन बुकिंग कर यह वोल्वों बसें शिमला, मनाली, कुल्लू, नालगढ़, हमीरपुर आदि जगहों से सवारियां उठा रही हैं. नतीजन एचआरटीसी की वोल्वों बसें खाली दौड़ रही हैं, ऐसे में भी निगम ने यह फैसला लिया है.

ये भी पढ़ेंःडलहौजी में कैद के दौरान बिगड़ा था नेताजी का स्वास्थ्य, इस बावड़ी के पानी से मिला था लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details