हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

19 व 21 जनवरी को नहीं होगा HRTC भर्ती का ड्राइविंग टेस्ट - डी.एम शिमला एचआरटीसी दलजीत सिंह

19 व 21 जनवरी को प्रदेश के विभिन्न पंचायतों में चुनाव हैं जिसके चलते ड्राइविंग टेस्ट स्थगित कर दिये गये हैं. नई तय कि गई तिथि 27 व 29 जनवरी है. इन दोनो तिथियों को ये टेस्ट होंगे. जिन अभ्यार्थियों के ड्राइविंग टेस्ट चुनाव तिथि के दौरान थे. वह अब नई तय कि गई तिथि वाले दिन अपने दस्तावेजों के साथ पहुंचे ताकि एचआरटीसी में 400 चालकों की भर्ती की प्रकिया को आगे बढ़ाया जा सके.

Driving test
ड्राईविंग टेस्ट

By

Published : Jan 17, 2021, 8:54 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 9:06 PM IST

शिमला:एचआरटीसी चालक भर्ती के मुख्य ड्राइविंग टेस्ट 19 व 21 तारीख को तारदेवी कार्याशाला में नहीं होंगे. डीएम शिमला एचआरटीसी दलजीत सिंह ने बताया कि इन दोनों तिथियों को बुलाए गए उम्मीदवारों के ड्राईविंग टेस्ट सुबह 9 बजे से लिए जाने थे.

पंचायत चुनाव के चलते बढाई गई तिथियां

उन्होंने कहा कि 19 व 21 जनवरी को प्रदेश के विभिन्न पंचायतों में चुनाव हैं. ऐसे में कोई भी उम्मीदवार वोट डालने से न रह जाए इसके लिए सरकार के निर्देशों के अनुसार इस दिन कोई भी टेस्ट नहीं होगा.

27 व 29 जनवरी को होंगे टेस्ट

उम्मीदवारों को जानकारी देते हुए कहा कि जिन अभ्यार्थियों के ड्राईविंट टेस्ट चुनाव तिथि के दौरान थे. वह अब नई तय कि गई तिथि वाले दिन अपने दस्तावेजों के साथ पहुंचे ताकि एचआरटीसी में 400 चालकों की भर्ती की प्रकिया को आगे बढ़ाया जा सके. नई तय कि गई तिथि 27 व 29 जनवरी है. इन दोनो तिथियों को ये टेस्ट होंगे.

Last Updated : Jan 17, 2021, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details