शिमला:हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) में कंडक्टर के तौर पर सेवाएं दे रहे सुनील कुमार और राजेश कुमार को नौकरी से निकाल दिया गया है. शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान सुनील कुमार और राजेश कुमार ने अपना पक्ष रखा. सुनील कुमार ने कहा कि नई लगेज पॉलिसी को लेकर यात्रियों के पक्ष में अपनी बात व्हाट्सएप ग्रुप में रखी थी. ये ग्रुप कंडक्टरों की ओर से ही बनाया गया है, लेकिन किसी ने ये ग्रुप से स्क्रीनशॉट लेकर प्रबंधन के अधिकारियों को शेयर किए और इसके बाद HRTC प्रबंधन ने उनको नौकरी से निकाल दिया. कंडक्टर सुनील कुमार और राजेश कुमार ने कहा कि उन्होंने एचआरटीसी प्रबंधन से माफी भी मांगी है, लेकिन बावजूद उन्हें नौकरी से हटा दिया गया है.
समझें पूरा मामला:बता दें कि एचआरटीसी की ओर से हाल ही में निगम की बसों में सामान ले जाने के लिए लगेज पॉलिसी बनाई है. इस पॉलिसी के तहत सामान को बसों में ले जाने के लिए यात्रियों को टिकट कटवाना होता है. हाल ही में एक बस के कंडक्टर ने मैरिज एलबम का 207 रुपए का टिकट काटा था, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ. हालांकि, विवाद को देखते हुए उक्त यात्री को एचआरटीसी ने किराया वापस दे दिया था.